गुहला चीका, 30 अगस्त (निस)
गांव तारांवाली में एक महिला की मौत हो जाने पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए बीमा के रूप में दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रामथली शाखा के प्रबंधक तनवीर सिंह ने बताया कि गांव तारांवाली की महिला बंसो देवी पत्नी शरमा राम का रामथली शाखा में खाता था। इसी खाते से बंसो देवी के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम कटता था। तनवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हृदय घात से बंसो देवी का देहांत हो गया। जिसके बाद योजना के तहत स्वर्गीय बंसो देवी के पति शरमा राम को दो लाख रुपए बीमा के रूप में प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि बीमे के रूप में मिली राशि मृतक बंसो देवी के परिवार के पालन पोषण में सहायक होगी। शाखा प्रबंधक तनवीर सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना जीवन बीमा अवश्य करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की मुश्किल घड़ी में बीमा की राशि उनके परिवार के काम आ सके।