भिवानी, 8 सितंबर (हप्र)
बवानीखेड़ा कस्बे के खेतों मेें रहने वाले लोगों को इस समय पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते प्रतिनिधिमंडल पब्लिक हैल्थ के मुख्य अभियंता देवेंद्र दहिया व अधीक्षक अभियंता जसवंत सिंह, एक्सईएन रविंद्र नैन से मिला व ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी चंद्रभान मुढाड़ा, अधिवक्ता राजेश सिंधू, पवन सांगवान, राम बल्हारा, सुरेंद्र लीला, धर्मबीर यादव ने बताया कि कस्बा में पिछले लम्बे समय से जमीन के नीचे का पानी खराब होने की वजह से पीने लायक नहीं है। यह पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं।
वहीं कस्बा में लोग आरओ युक्त पानी मजबूरीवश खरीदकर पीते हैं। जिसके चलते जन जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और खेतों में निवास कर रहे लोगों का और भी बुरा हाल है। उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी उक्त समस्याओं का जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा।