हिसार, 12 अक्तूबर (हप्र)
गांव भाटला में अनुसूचित जाति के लोगों के सामाजिक बहिष्कार के मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता रजत कलसन ने बताया कि यह सुनवाई बेहद अहम है। पीड़ित पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार, सीबीआई तथा सामाजिक बहिष्कार की आरोपी भाईचारा कमेटी को तलब किया था। इस मामले में पक्षकार भाईचारा कमेटी के वकील ने अदालत में एक एप्लीकेशन दायर कर मामले को स्थगित कर अगली तारीख देने की मांग की, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब इस मामले में 13 अक्तूबर को ही सुनवाई होगी।