घरौंडा, 6 जून (निस)
कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी तरह से भी ढिलाई नहीं बरत रहा है। सैंपलिंग का दौर पहले भी जारी था और आज भी जारी है। सरकारी अवकाश के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में कोरोना के सैंपल ले रही हैं। शहर के रेलवे रोड व रेलवे अंडरपास पर टीमों ने 200 लोगों के सैंपल लिए, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और घर पर रहे सुरक्षित रहें। रविवार को सीएचसी के एसएमओ डॉ. मुनेश गोयल के निर्देश पर डॉ. विनोद गुप्ता की अगुवाई में दो टीमों ने कोरोना के सैंपल लिए। पहली टीम ने जीटी रोड पर रेलवे अंडरब्रिज के नीचे सैंपलिंग की तो दूूसरी टीम रेलवे अंडरपास पर सैंपल लेने के लिए पहुंची। दोनों ही टीमों ने 200 सैंपल एकत्रित किए। सहयोग के लिए पुलिस कर्मचारी भी टीमों के साथ रहे। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इन सैंपलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया जाएगा। जहां से रिपोर्ट सोमवार तक आएगी।