सोनीपत, 20 अक्तूबर (हप्र)
नवरात्रों के चलते मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोनीपत व खरखौदा शहर में किरयाने की दुकानों पर छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ कुट्टू के आटे, सामक के चावल, साबुदाना व पेठे की मिठाई के आठ सैंपल लिए। सैंपलों को जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैब में भेजा जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत व खरखौदा शहर में अभियान चलाया गया। इस दौरान सोनीपत शहर में पांच व खरखौदा के मेन बाजार में तीन खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कुट्टू के आटे व सामक के चावल को लेकर विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी दी।
बता दें कि दिवाली त्योहार काे देखते हुये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसको लेकर मिलावट रोकने के लिये दुकानों पर कई जगह छापेमारी की जा रही है।