जगाधरी (निस)
श्री राघव दिव्य योग अनुसंधान संस्थान संत आश्रम एवं चौधरी देवीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल जगाधरी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गीता इंडस्ट्रीज के मालिक व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष समाज सेवी सुंदरलाल सैनी ने शिरकत की। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि जिला प्रभारी जयकुमार योगी ने भाग लिया। श्री राघव दिव्य योग अनुसंधान संस्थान के संस्थापक व चेयरमैन योगी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हर महीने के अंतिम शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में चौधरी देवीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल से आयुर्वेद की विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा खुराना, डॉ रंजू बाला,जूनियर डा. विकास व विशाल, फार्मासिस्ट अंकित व स्टाफ नर्स रीटा द्वारा विभिन्न रोगों की जांच की गई। रोगियों को औषधियां भी दी गई। मनोज ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लगभग सौ लोगों की जांच की गई। शिविर में आयुष विभाग से आयुष योग शिक्षक योग आचार्य मोहन, मानसिंह,अनिल कुमार, शिव कुमार, पृथ्वी सिंह, ऋषभ कंबोज, गौरव खुराना, रजनी, नीरज और दीक्षा मौजूद रहे।