इन्द्री (निस) :
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत नन्हेड़ा के राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में डॉ. शिवकुमार के नेतृत्व में डॉ. मंजु बिबियान ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच शिविर में चिन्हित किए गए बच्चों को इन्द्री उपमंडल अस्पताल में रेफर किया गया है। शिविर में औषधाकारक संदीप, एएनएम कुसुम, कुलदीप ने लगभग 110 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ. शिवकुमार ने बताया कि स्कूल हैल्थ प्रोग्राम में दांत, कान, नाक, गला, त्वचा, वजन, कद और श्वसन क्रिया आदि की जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि जांच करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में गम्भीर बीमारी की जल्दी पहचान और उसका निराकरण करना है। डा. मंजु बिबियान ने बताया कि बाल स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत उन सभी बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाता है जिनका नाम आंगनवाडी केन्द्र या सरकारी स्कूल में पंजीकृत है। स्कूल मुखिया महिन्द्र कुमार, उधमसिंह, सुनील सिवाच, माली सुदर्शन लाल व सुनीता ने स्कूल हैल्थ टीम का सहयोग किया।