मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेक्टर 13 ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर लगा स्वास्थ्य कैम्प

बहादुरगढ़, 26 मई (निस) सेक्टर 13 स्थित ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर रोहतक व झज्जर से न्यूट्रीशन वैलनेस स्वास्थ्य टीम द्वारा नियमित क्लास करने वाले सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रोहतक से सीनियर वैलनेस कोच चंद्रभान, झज्जर...
बहादुरगढ़ के सेक्टर-13 स्थित ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर लगे कैम्प में भाग लेने वाले सदस्य वैलनेस टीम व संस्था इंचार्ज के साथ। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 26 मई (निस)

सेक्टर 13 स्थित ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर रोहतक व झज्जर से न्यूट्रीशन वैलनेस स्वास्थ्य टीम द्वारा नियमित क्लास करने वाले सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रोहतक से सीनियर वैलनेस कोच चंद्रभान, झज्जर से पोषण संस्था से जुड़े युद्धवीर, वैलनेस कोच दलवीर, सोमवीर सिंह, और वैलनेस कोच प्रिंसिपल मूर्ति ने शिरकत की। वैलनेस कोच चंद्रभान ने सभी को खान-पान की आदतों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रसायनों से पकी सब्जियां, फल, दाल भी अब संतुलित भोजन नहीं है। लाइफस्टाइल बदलकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने पी.पी.टी. के माध्यम से पोषण की और जागृति फैलाई। टीम के सभी सदस्यों ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा कर जागरूक किया। पोषण टीम ने संस्था से जुड़े सदस्यों का हेल्थ चेकअप कर लाभान्वित किया। सेवा केन्द्र इंचार्ज बी.के. रेणु ने स्वास्थ्य टीम का आभार जताते हुए सभी को सात्विक लाइफस्टाइल के प्रति जागरूक किया और उन्हें ईश्वरीय सौगात भी भेंट की।

Advertisement

Advertisement
Show comments