इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ रील बनाकर की अपलोड, पुलिस ने दबोचा
हथीन, 12 दिसंबर (निस) सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि बीती 11 अगस्त को सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करते हुए तरुण...
Advertisement
हथीन, 12 दिसंबर (निस)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि बीती 11 अगस्त को सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करते हुए तरुण निवासी वार्ड नंबर-2 बास मोहल्ला हथीन का इंस्टाग्राम पर रिवाल्वर लेकर फोटो मिली। जांच में देखा गया कि आरोपी के इंस्टाग्राम पर तलवार और रिवाल्वर के साथ रील पोस्ट की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक उपदेश कुमार ने आरोपी से गहन पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने अपने निजी जानकार के लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो रील बनाकर पोस्ट की थी। शस्त्र लाइसेंस नियमों के अनुसार इस स्थिति में संबंधित लाइसेंस हथियार धारक भी कसूरवार है जिसकी गिरफ्तारी बाकी है।
Advertisement
Advertisement
