अम्बाला शहर (हप्र) : हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा है कि नगर निगम के 27 दिसंबर को होन वाले चुनाव के लिए इनेलो, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के नेताओं का समर्थन मिलने से एचडीएफ की लहर चल रही है। बुधवार को अकाली दल के नेताओं गुरजोत सिंह निडर प्रधान यूथ अकाली दल हरियाणा, अमरीक सिंह बरनाला, गुरदीप सिंह भानोखेड़ी, गुरचरण सिंह ने समर्थन दिया। साथ ही मेयर पद की प्रत्याशी अमीशा चावला के साथ 20 वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों को भी समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि वे और उनके सभी समर्थक प्रत्येक वार्ड में जाकर एचडीएफ के चुनाव चिन्ह कप प्लेट का बटन दबाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने एचडीएफ की मेयर पद प्रत्याशी अमीशा चावला को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा है कि मेरिट के आधार पर अमीशा चावला को मेयर पद के लिए समर्थन दिया है।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।