चंडीगढ़, 25 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। एचसीएस कार्यकारी शाखा और संबद्ध सेवाओं के 100 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जबकि मुख्य परीक्षा पास करने वाले 61 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार के लिए चयनित किए गए हैं। चयनित युवाओं को 9 अक्तूबर से साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। एचसीएस कार्यकारी शाखा और संबद्ध सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिए 21 मई को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए 12 और 13 अगस्त को मुख्य परीक्षा हुई।