नरवाना, 3 जनवरी (अस)
सिक्किम के इंडो-चाइना बॉर्डर पर कार्यरत स्थानीय सुभाष नगर निवासी शहीद हवलदार असवीर सिंह का सोमवार को उनके पैतृक गांव शुदकैन कलां में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सेना की टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी और असवीर सिंह अमर रहे के नारे लगाये। हजारों की संख्या में ग्रामीणों, सेना के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। जनरल मेजर नैमिस कुमार ने बताया कि शहीद असवीर सिंह 19 साल से सेना आर्म्ड कोर-7 कै विलियन में बतौर हवलदार सेवा दे रहे थे। बीते 31 दिसंबर को सिक्किम में इंडो-चाइना बॉर्डर पर पेट्रोलिंग करके लौट रहे थे तो रास्ता खराब होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें असवीर के सिर पर चोट लगी और वीरगति को प्राप्त हो गये।