सीवन, 5 फरवरी (निस)
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को गांव पोलड़ के तीर्थ पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने पूर्णाहुति डाली। उपाध्यक्ष ने बताया कि आदि बद्री तथा पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही पंजाब विश्वविद्यालय में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रवि तारांवाली, आईटी सैल प्रमुख बलविन्द्र जांगड़ा, डीआरओ चांदी राम, ओम प्रकाश मुटरेजा, कार्यकारी अभियंता हरबंश शर्मा, विक्रम गुज्जर, अश्वनी राणा, कृष्ण डोहर, सचिन सैनी, रवि राणा, जसवंत वड़ैच, जसमेर मोगा, बलराज, सुरेश संधु, आदित्य भाद्वाज, व अन्य मौजूद रहे।