मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इनेलो की सरकार आने पर होगा हथीन का संपूर्ण विकास : तेवतिया

फरीदाबाद, 13 मई (हप्र) इनेलो लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने आज हथीन हलके में अपने तूफानी दौरे के दौरान गांव रतिपुर, दुर्गापुर, भंगुरी, मरोखडा, छांयसा, हुंचपुरी, लखनाका, मलाई, रूपडाका, गुराकसर व कोट में चुनाव प्रचार किया। चुनावी सभा में उपस्थित...
हथीन में सोमवार को आयोजित एक जनसभा में मंच पर मौजूद फरीदाबाद लोकसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 13 मई (हप्र)

इनेलो लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने आज हथीन हलके में अपने तूफानी दौरे के दौरान गांव रतिपुर, दुर्गापुर, भंगुरी, मरोखडा, छांयसा, हुंचपुरी, लखनाका, मलाई, रूपडाका, गुराकसर व कोट में चुनाव प्रचार किया।

Advertisement

चुनावी सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इनेलो लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा कि प्रदेश व फरीदाबाद में अब बदलाव की हवा शुरू हो गई है जो बहुत जल्द ही आंधी का रूप लेगी क्योंकि अब समय आ गया है जब जनता भाजपा के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए इनेलो सुप्रीम पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व विधायक अभय सिंह चौटाला को अपना पूर्ण समर्थन देगी। इनेलो लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर फरीदाबाद के गांवों में बनी सभी 36 बिरादरियों की चौपालों का नवीनीकरण किया जाएगा। पहले की तरह जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा तथा बुजुर्गों को साढ़े सात हजार रूपए पेंशन दी जाएगी।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव महेन्द्र चौहान, पलवल अजीत बॉबी, तैय्यूब हुसैन भीमसीका, महेन्द्र सिंह गहलब सरपंच, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उदयवीर सहरावत, वेद पहलवान, चाचा हरजीवन रावत, महेश रावत आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments