Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल में हास्य योग

अम्बाला शहर, 21 अगस्त (हप्र) भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के तहत अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अगुवाई में पखवाड़े के संयोजक अमित चानना के नेतृत्व में शहर के एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल में प्रार्थना...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में बुधवार को हास्य योग में हिस्सा लेते स्कूली विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 21 अगस्त (हप्र)

भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के तहत अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अगुवाई में पखवाड़े के संयोजक अमित चानना के नेतृत्व में शहर के एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल में प्रार्थना के समय असेंबली में हास्य योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हास्य योग अंबेसडर राकेश मक्कड़ ने बच्चों व अध्यापकों को विश्व लाफ्टर गुरु डॉ. मदन कटारिया की जीवनी व उनके हास्य योग के लाभ के बारे में बताते हुए कई तरह की हास्य क्रियाएं करवाईं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नकली या असली दोनों तरह की हंसी से लाभ मिलता है। डाक्टरों के अनुसार आक्सीजन सबसे बड़ी हीलर है और यह योग हमारे लंग्स व मस्तिष्क में आक्सीजन की मात्रा को पूरा करता है।

Advertisement

उन्होंने भारतीय संस्कृति पर आधारित नमस्ते लाफ्टर, पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित हैलो लाफ्टर, मोबाइल लाफ्टर, लस्सी लाफ्टर, स्वीगिंग लाफ्टर, ब्रीदिंग एक्सरसाइज सहित कई अन्य व्यायाम करवाए।

Advertisement

इस कार्यक्रम में शाखा के कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, महिला सहभागिता प्रमुख रचना गुप्ता, विवेक गुप्ता व सतनाम नागपाल उपस्थित रहे।

Advertisement
×