रोहतक, 17 अक्तूबर (निस)
हरियाणा लोक कलाकार यूनियन ने मुख्यमंत्री के ओएसडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शहर में प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ओएसडी ने कलाकारों को समान रूप से काम देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्हें ही कांग्रेसी बताकर अपमान किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ओएसडी कलाकारों के नाम पर फंड एकत्रित कर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि कलाकारों को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है, जिससे प्रदेश के कलाकारों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
रविवार को हरियाणा लोक कलाकार यूनियन के चेयरमैन शीशपाल सिंह चौहान के नेतृत्व के शहर में प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा कला परिषद के निदेशक को भी लिखित में ओएसडी के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सरकार से हरियाणा संस्कृति के किसी भी विभाग में ओएसडी गजेन्द्र फौगाट के हस्तक्षेप न होने की मांग की, ताकि कालाकारो के प्रति बढ़ते शोषण पर रोक लगाई जा सके।
प्रदर्शनकारियों में प्रदीप, नरेश कुमार कुंडू, प्रताप सिंह, सतबीर सिंह, वेदप्रकाश, राजकुमार, कामिल खान, संदीप यादव, हरिकेश, महादेव प्रमुख रूप से शामिल रहे।
आरोप निराधार : ओएसडी
मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेन्द्र फौगाट ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सभी कलाकारों को बराबर काम व सम्मान दिया गया है। साथ ही कलाकारों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है।