Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लिंगानुपात पर हरियाणा पर नायब सरकार का ‘स्पेशल अलर्ट मोड’

अवैध एमटीपी-पीएनडीटी नेटवर्क पर सख्त शिकंजा कसने के निर्देश

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा सरकार राज्य में लगातार घटते लिंगानुपात को थामने के लिए अब पूरी तरह स्पेशल अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव एवं नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा के मिशन डायरेक्टर रिपुदमन सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को यहां आयोजित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की अहम बैठक में सभी जिलों के सिविल सर्जनों को दो-टूक निर्देश दिए कि अवैध एमटीपी और पीएनडीटी मामलों में बिना देर किए लगातार रेड करें, ढिलाई किसी कीमत पर नहीं चलेगी।

बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, इस बार राज्य में जन्म के समय लड़कियों का लिंगानुपात 915 तक पहुंचा है। सरकार इसे सुधारने को लेकर बेहद गंभीर है और अवैध गर्भपात–लिंग जांच के खिलाफ तेज अभियान ही इसमें सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य निदेशक डॉ़ कुलदीप सिंह, डॉ़ वीरेंद्र यादव समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

ढिल्लों ने उन जिलों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी, जहां पिछले 4-5 महीनों में अवैध एमटीपी या पीएनडीटी मामलों में एक भी रेड नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे जिलों के अधिकारी तुरंत अभियान तेज करें, संदिग्ध क्लीनिकों पर निगरानी बढ़ाएं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। मिशन डायरेक्टर ने स्पष्ट कहा कि एफआईआर दर्ज करते समय सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाए ताकि कोर्ट में सबूतों की कमी का फायदा उठाकर आरोपी छूट न पाए।

Advertisement

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां निचली अदालत में आरोपी पैरवी के कारण बच निकले हों, उन मामलों में ऊपरी अदालत में अपील करना अनिवार्य किया जाए। पिछले तीन वर्षों के सभी कोर्ट मामलों का विस्तृत ब्यौरा तुरंत उपलब्ध कराया जाए, ताकि यह पता लग सके कि चालान समय पर पेश हो रहे हैं या नहीं। ढिल्लों ने कई जिलों में स्लम बस्तियों में नवजात बच्चों के जन्म पंजीकरण में उदासीनता पर सख्त नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने निर्देश दिया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने एरिया में जाकर जागरूकता अभियान चलाएं। जिन परिवारों में अब तक पंजीकरण नहीं हुआ, वहां तुरंत जन्म पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उनका कहना था कि जन्म पंजीकरण का सही रिकॉर्ड लिंगानुपात की वास्तविक तस्वीर समझने के लिए बेहद जरूरी है। ढिल्लो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement
×