Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा की बेटियों ने ओडिशा को रौंदा, लड़कों ने छत्तीसगढ़ को चटायी धूल

68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल : कबड्डी प्रतियोगिता

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को प्री-क्वार्टरफाइनल कबड्डी मैच में हिस्सा लेतीं छात्राएं। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 दिसंबर (हप्र)

मंगलवार को भीम स्टेडियम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन प्री-क्वार्टरफाइनल के लिए जबरदस्त जोर आज़माईश हुई। लड़कियों के मैच में मेजबान टीम हरियाणा ने मेहमान टीम ओडिशा को जबरदस्त तरीके से पटखनी दी। हरियाणा ने ओडिशा को 51-9 अंकों के अंतर से हराया। वहीं लड़कों के वर्ग में भी मेजबानी टीम मेहमानों पर भारी पड़ी। हरियाणा की टीम ने छत्तीसगढ़ को 42-8 अंकों के अंतर से हराकर प्री -क्वार्टर के लिए जगह बनाई। एसजीएफआई की फिल्ड ऑफिसर सुशीला कुमारी, सहायक निदेशक वीना सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, बीईओ सुरेंद्र सिवानी, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान रामौतार शर्मा, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी शिव कुमार तंवर व को-नोडल अधिकारी सत्यवान कोच ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय लेकर मैच की शुरुआत करवाई।

Advertisement

यह रहे परिणाम-

Advertisement

लड़कियों के मैचों में तमिलनाडू ने पश्चिमी बंगाल को 42-20,दिल्ली ने असम को 35-34, सीबीएसई ने गुजरात को 45-22, कर्नाटक ने मध्यप्रदेश को 46-37, महाराष्ट्र ने हिमाचल को 40-38, राजस्थान ने सीबीएसईडब्ल्यूएसओ को 31-30 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कों के वर्ग में राजस्थान ने नवोदय विद्यालय समिति को 48-21, पंजाब ने जम्मू-कश्मीर को 32-16, महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 26-17, विद्या भारती ने पश्चिम बंगाल को 56-29, दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 46-24, उत्तरप्रदेश ने चंडीगढ़ को 30-13, सीबीएसईडब्ल्यूएओ ने डीएवी को 39-26 के अंतर से हराया। उन्होंने बताया कि विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयीं। प्रतियोगिता में हुए आज के सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले गए।

Advertisement
×