हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त अभियान चला रखा है। इसी कवायद में पिछले दिनों आला अधिकारियों की बैठक हुई और अपराधियों की पहचान एवं धरपकड़ का अभियान तेज किया गया। अब पड़ोसी राज्य पंजाब ने भी हरियाणा की तर्ज पर गैंगस्टर के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पूरे राज्य में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स तैनाती का ऐलान किया है। इस बीच, हरियाणा पुलिस के विशेष दस्तों ने सोनीपत और अम्बाला से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ के बाद बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
सोनीपत, अम्बाला से बिश्नोई गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार
सोनीपत/अम्बाला, 24 जुलाई (हप्र/निस)
अपराधियों के खिलाफ तीखे तेवर दिखा रही हरियाणा सरकार की कार्रवाई का असर है कि रविवार को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक की गिरफ्तारी सोनीपत और चार की अम्बाला से हुई है। सोनीपत के सेक्टर-15 आउटर से एसटीएफ ने बिश्नोई गैंग के शार्प-शूटर को दबोचने का दावा किया है। उसकी पहचान झज्जर के गांव कुलासी निवासी प्रवीन उर्फ पीके के तौर पर की गयी है।
एसटीएफ को उसके पास से 2 विदेशी पिस्तौल और 8 कारतूस मिले हैं। उसकी कार से एके-47 का भी एक कारतूस मिला है। बताया जा रहा है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने आया था और अपने गैंग के अन्य साथियों का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस के जेल जाने के बाद से वह गोल्डी बराड़ के इशारे पर काम कर रहा था।
उधर, दूसरे मामले में अम्बाला के सीआईए 2 स्टाफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 गुर्गों को पकड़ा है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने जिन चारों को पकड़ा है उनमें एक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है, जबकि तीन अम्बाला छावनी के महेश नगर इलाके के बाशिंदे हैं। गिरफ्तार किए गए चारों युवकों की पहचान सुशांक पांडे निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश, साहिल बग्गा निवासी ब्बायल, अश्विनी कुमार व बंटी निवासी महेश नगर के रूप में हुई है। इन चारों से जब सीआईए ने पूछताछ की तो उनका कहना था कि उनके संबंध लॉरेंस व गोल्डी बराड़ से भी हैं। पुलिस जांच कर रही है।
सीआईए टू छावनी को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ बदमाश सक्रिय होकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर टांगरी क्षेत्र में दबिश लगाई और इन चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनका संबंध लॉरेंस गैंग से होने की जांच की जा रही है।
– जशनदीप रंधावा, एसपी-अम्बाला
सूचना मिली थी कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग जिले में कोई वारदात कर सकता है। इसके चलते एसटीएफ ने निगरानी बढ़ा दी। शनिवार देर रात सेक्टर-15 के आउटर पर एक कार संदिग्ध हालत में मिली। एसटीएफ की टीम ने कार को घेर कर चालक सीट पर बैठे युवक को काबू कर लिया। उसने अपना संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया। उसका मोबाइल जांच के लिए सील कर दिया गया है।
– संदीप कुमार, डीएसपी-एसटीएफ