चंडीगढ़, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के लोकसभा व राज्यसभा सांसदों ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने सांसदों को अपने आवास पर आमंत्रित किया था। माना जा रहा है कि इस दौरान हरियाणा के राजनीतिक हालात के अलावा चंडीगढ़ और एसवाईएल मुद्दे पर बात हुई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस दौरान मौजूद रहे। भाजपा समर्थित निर्दलीय राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा इस मुलाकात का हिस्सा नहीं थे। वहीं शुक्रवार को हरियाणा संसदीय दल की बैठक केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की दिल्ली स्थित कोठी पर होगी। हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सीएम मनोहर लाल व संगठन मंत्री रविंद्र राजू भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में निकाय व पंचायत चुनावों के अलावा प्रदेश के राजनीतिक हालात और भविष्य के रोडमैप पर चर्चा होगी।