मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा महिला आयोग को आईपीएस के खिलाफ यौन शोषण मामले में मिले सुराग

  चरखी दादरी, 6 नवंबर (हप्र) जींद के पूर्व एसपी आईपीएस सुमित कुमार पर लगे यौन शोषण के आरोपों में हरियाणा महिला आयोग को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बुधवार...
चरखी दादरी में बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देतीं हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया। -हप्र
Advertisement

 

चरखी दादरी, 6 नवंबर (हप्र)

Advertisement

जींद के पूर्व एसपी आईपीएस सुमित कुमार पर लगे यौन शोषण के आरोपों में हरियाणा महिला आयोग को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बुधवार को चरखी दादरी में आयोजित कानूनी साक्षरता और साइबर क्राइम गोष्ठी के दौरान मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आयोग को सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई संदेश और प्रमाण प्राप्त हुए हैं, जो इस जांच को और मजबूती देंगे।

रेणु भाटिया ने कहा कि इस मामले के संज्ञान में आते ही महिला आयोग ने तुरंत मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र भेजा था, जिसके बाद सरकार ने एसपी सुमित कुमार का तबादला रेलवे विभाग में कर दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिला आयोग इस प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करेगा, जबकि अगर आरोप झूठे साबित हुए तो शिकायतकर्ताओं पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिसकर्मियों को 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जाएगी। चेयरपर्सन ने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान अनेक पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा और इस प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी गीता सहारण और जनता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह भी मौजूद थे।

Advertisement
Show comments