ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा : महिपाल ढांडा

संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित
बाबैन के संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों को सम्मानित करते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ।-निस
Advertisement

बाबैन, 29 अप्रैल(निस)

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बनेगा। इस शिक्षा नीति में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता विषय को पढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें इंटर्नशिप करना भी अनिवार्य होगा। इस तरह की पढ़ाई करके युवा बेरोजगारों की लाइन में लगने की बजाय खुद का रोजगार करने योग्य होंगे। यह तभी संभव होगा जब हमारे शिक्षक बच्चों को सरकार की नीति और सोच के अनुसार तैयार किए पाठ्यक्रम को लागू करवाएंगे। शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा मंगलवार को संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल स्कूल बाबैन में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं परितोषित वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। शिक्षामंत्री ने स्कूल भ्रमण को यादगार बनाने के लिए स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। स्कूल के हाल में छात्रों द्वारा लगाई गई साइंस प्रदर्शनी का शिक्षामंत्री ने निरीक्षण किया और बच्चों से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी भी ली।

Advertisement

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार के पास सरकारी नौकरी सीमित संख्या में उपलब्ध है। सभी पद भरे जाने के बाद भी लाखों युवा बेरोजगार रहते हैं। हमारी सरकार ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की व्यवस्था की, युवाओं के लिए स्वरोजगार नीति को लेकर आए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक को अपनी कक्षा के सभी बच्चों की रुचि के विषय का पता लगाकर उसको अपनी भाषा में ज्ञान देना होगा। शिक्षकों को आज की जरूरत के हिसाब से शिक्षा देनी होगी।

संस्था के अध्यक्ष पवन गर्ग ने मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ तमाम उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को अच्छे नागरिक बनाना संस्थान का एकमात्र लक्ष्य है।

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष पवन गर्ग, सरपंच संजीव सिंगला बाबैन, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान जितेंद्र खैरा, बाबैन ब्लाक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका, गुरदेव सिंह, मेघराज सैनी, प्रिंसिपल सुरेश सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी, जोगिंदर बंसल, नरेंद्र सिंगल, सरदार जितेंद्र सिंह, सरदार मनदीप सिंह, रोहित गर्ग, हरप्रीत चीमा, कुलदीप सिंह सैनी सूरजगढ़, सरपंच गुरमीत मरचहेड़ी, सरपंच नवाब सिंह रामपरा, सरपंच रामकरण बरगट सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना हमारा लक्ष्य : शिक्षा मंत्री

कुवि में राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते एनसीटीई के चेयरपर्सन प्रो. पंकज अरोड़ा। -हप्र

कुरुक्षेत्र (हप्र) : विश्व का कल्याण तभी होगा जब भारतीय सोच को लेकर भावी शिक्षक तैयार किए जाएंगे। इसी सोच के तहत पूरी दुनिया के सामने हमने लक्ष्य रखा है कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाएंगे। विकसित भारत का रास्ता शिक्षकों ने तय करना है क्योंकि शिक्षा हर विषय के मूल में है। जब शिक्षक अपना धर्म निभाते हुए अच्छे शिष्य तैयार करेंगे और वो शिष्य उच्च शिक्षा ग्रहण कर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में आगे बढेंगे तो निश्चित तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सपना देखा है वह विकसित भारत का सपना 2047 में साकार होगा। हमें अपने संकल्प को सिद्धि तक ले जाना है। तभी विश्व में आदर्श भारत का निर्माण होगा। ये विचार हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ऑडिटोरियम हॉल में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन, हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक शिक्षा में परिवर्तन विकसित भारत 2047 की दिशा विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए व्यक्त किए। एनसीटीई के चेयरपर्सन प्रो. पंकज अरोड़ा ने कहा कि एनसीटीई राष्ट्र के सभी प्रदेशों को जोड़ते हैं और इस राष्ट्रीय मिशन का हिस्सा बनाते हैं। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि आईटीईपी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे हो यह सोचने का विषय है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का स्वागत किया।

Advertisement