चंडीगढ़, 11 मई (ट्रिन्यू)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा हरियाणा पर्यटन निगम में लागू करने से बड़ा बदलाव आया है। www.haryanatourism.gov.in वेबसाइट और निजी क्षेत्र के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म के साथ जुड़कर प्रदेश के 42 पर्यटन स्थलों की वास्तविक समय बुकिंग प्रणाली से बीते वर्ष से 33.9 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हुई है।
इससे उत्साहित होकर पर्यटन निगम जल्द ही अपने पर्यटक स्थलों के बैक्वेंट हाल, कन्वेंशन सेंटर व लॉन की बुकिंग भी ऑनलाइन करने जा रहा है।
आज यहां जानकारी देते हुए सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन केंद्रों की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने व पर्यटकों को बुकिंग प्रणाली के माध्यम से अधिक अवसर देने के मकसद से डिजिटलाइजेशन व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि 38वें सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले से ठीक पहले जनवरी 2025 में हरियाणा पर्यटन निगम की वेबसाइट www.haryanatourism.gov.in को शुरू किया गया था। इसके पीछे व्यवस्था को पारदर्शी बनाना, दक्षता व प्रतिबद्धता के साथ हरियाणा के पर्यटन ढांचे को आधुनिक तकनीक से जोड़ना था। इस वेबसाइट के माध्यम से एक पारदर्शी व सुगम प्लेटफार्म तैयार हुआ, जहां पर्यटकों को बुकिंग सुविधा व निगरानी की सुविधा मिलना सुनिश्चित हुई।
उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 42 पर्यटक परिसर में रियल टाइम ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध करवाते हुए एक सेंट्रलाइज्ड डैशबोर्ड के साथ जोड़ा गया है, जहां निजी क्षेत्र के ऑनलाइन एजेंसी मेक माय ट्रिप, गो इबिबो, अगोडा, एक्सपेडिया, क्लियर माय ट्रिप को भी जोड़ा गया है।