फरीदाबाद, 21 सितंबर (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों लोगों को लेकर नई दिल्ली स्थित पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास पर पहुंचे। इस दौरान हरियाणा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व सचिव कुंवर बालू सिंह एडवोकेट एवं रिटायर्ड एसीपी दर्शनलाल मलिक, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस अवसर पर हुड्डा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की नीतियों, बढ़ती बेरोजगारी, अपराध एवं भ्रष्टाचार से जन-जन त्राहि कर रहा है। आज पूरे देश में कोई प्रदेश सबसे ज्यादा असुरक्षित है, तो वह हरियाणा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हमें अपना समर्थन एवं सहयोग देने के लिए पार्टी में शामिल हुए कुंवर बालू सिंह, पूर्व एसीपी दर्शनलाल मलिक, बन्टी, वीरेन्द्र वशिष्ठ, आर डी वर्मा का स्वागत है। इस मौके पर नरसिंह तंवर, अमर सिंह मलिक, अंकुर कंवर, संजय ठाकुर, रतन भगत, सुरेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, राजकुमार गौड़, राकेश बिहारी, गयालाल शर्मा, बिल्लू पहलवान, दीपक दलाल, ओपी भाटी जिला अध्यक्ष, नितिन सिंगला जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आदि मौजूद रहे।