हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने अवैध शराब के खिलाफ छेड़ी मुहिम अवैध शराब मामले में 45 केस दर्ज, 44
अवैध शराब मामले में 45 केस दर्ज, 44को किया गिरफ्तार
- कई जगहों पर कच्ची शराब व लाहन बरामद, देसी-अंग्रेजी शराब भी ली कब्जे में
- ब्यूरो ने चार वाहन किए जब्त, आगे भी जारी रहेगा अभियान : विज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 10 मार्च
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एचएसईएनबी) द्वारा अवैध शराब व कच्ची शराब जैसी गैर=कानूनी गतिविधियो पर शिंकजा कसने के लिए शनिवार को पूरे प्रदेश में छापेमारी की गई। इस विशेष अभियान के तहत कुल 45 केस दर्ज किए गए। ब्यूरो ने 4 वाहनों को जब्त किया है और 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान 345 लीटर लाहन, 41.8 लीटर कच्ची शराब, 1021.75 बोतल देसी शराब, 490.5 बोतल अंग्रेजी शराब व 504 बोतल बीयर की जब्त की गई।
अवैध शराब के लिए अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, जींद, हिसार, सिरसा, करनाल, पानीपत, कैथल, झज्जर, चरखी-दादरी, रोहतक, सोनीपत व भिवानी सहित सभी जिलों में छापेमारी की गई। छापेमारी का यह विशेष अभियान शांतिपूर्ण और बिना किसी तनाव के सम्पन्न हुआ। इस दौरान कच्ची शराब व लाहन के लिए कुल 7 केस दर्ज किए गए। पलवल में एक एफआईआर दर्ज कर 35 लीटर लाहन, जींद में एक एफआईआर दर्ज कर 4.5 लीटर कच्ची शराब, हिसार में 22.5 लीटर कच्ची शराब, करनाल में 2 दो एफआईआर दर्ज कर 310 लीटर लाहन और कैथल में 2 एफआईआर दर्ज कर 14.8 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
गृह मंत्री ने बताया कि अवैध शराब के मामले में अंबाला में दो एफआईआर दर्ज कर 52 बोतल देसी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफतार किया गया है। कुरुक्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज कर 10 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पंचकूला में एक एफआईआर दर्ज कर 9 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। यमुनानगर में एक केस दर्ज कर 19 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को पकड़ा है।
फरीदाबाद में 5 एफआईआर दर्ज कर 37 बोतल अंग्रेजी शराब और 51.75 बोतल देसी शराब बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पलवल में एक एफआईआर दर्ज कर 22 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नूंह में 4 एफआईआर दर्ज कर 14 बोतल देसी शराब और 120.25 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 12 बोतल बीयर बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम में दो एफआईआर दर्ज कर 60 बोतल अंग्रेजी शराब और 31.25 बोतल देसी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
महेंद्रगढ़ में में 2 एफआईआर दर्ज कर 13 बोतल अंग्रेजी व 22 बोतल देसी शराब बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेवाड़ी में 2 एफआईआर दर्ज कर 14 बोतल देसी शराब, 36 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 बोतल बीयर की बरामद कर दो आरोपियों को पकड़ा है। फतेहाबाद में एक एफआईआर दर्ज कर 15 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जींद में 3 एफआईआर दर्ज कर 57 बोतल देसी शराब बरामद कर 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। हिसार में एक एफआईआर दर्ज कर 15 बोतल देसी शराब बरामद कर 2 आरोपी पकड़े हैं।

