चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव में अभी चार माह का समय लग सकता है। यह चुनाव दिसंबर माह के अंत में होने की संभावना है। फिलहाल राज्य गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराने में जुटे हुए हैं। पूरे प्रदेश को सिख मतदाताओं के हिसाब से 40 सेक्टरों में बांटा गया है।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहाॅक) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद भी मौजूद रहे। सिख प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष नए मतदाता बनाने में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। एचएसजीपीसी की एडहाॅक कमेटी का कार्यकाल डेढ़ साल का था, जो पूरा हो चुका है। कमेटी के प्रधान संत करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा अपने पदों से इस्तीफे दे चुके हैं। सिख नेताओं ने मतदाता फार्म पंजाबी व अंग्रेजी में भी छपवाने का अनुरोध किया। सेक्टरों में नोडल अधिकारियों के साथ पंजाबी भाषा के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव दौरान लगाने का सुझाव दिया गया।