शाहाबाद मारकंडा, 12 सितंबर (निस)
हरियाणा सिख समाज के प्रदेशाध्यक्ष दीदार सिंह नलवी ने आज कहा कि हरियाणा सिख समाज हरियाणा में आगामी एसएचजीएमसी चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और विजयी होगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को तो हरियाणा में एचएसजीएमसी चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिलेंगे और अगर दखल देंगे तो सिख संगत उन्हें नकार देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल का अतीत का इतिहास तो लूट-खसूट का रहा है इसलिए हरियाणा की सिख संगत ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। अगर भाजपा जजपा, इनेलो एचएसजीएमसी चुनाव में कूदे तो सिख संगत उन्हें नकार देगी। उन्होंने कहा कि धर्म में राजनीति का दखल किसी भी देश में न सरकार में होता है न ही किसी सरकारी सोच वाले का होता है। नलवी ने कहा कि सीटों की हलकाबंदी में कुरूक्षेत्र जिला में 5 सीटों पर चुनाव होंगे जिसमें नलवी के ही अनुसार 2 पिहोवा, 1 शाहाबाद, 1 थानेसर व 1 लाडवा में। उन्होंने कहा कि साफ, स्पष्ट व पारदर्शी प्रबंधन प्राथमिकता होगी और 5 वर्षीय प्लान बनाएंगे तथा अपना 5 वर्ष का कार्यक्रम घोषित करेंगे कि इस कार्यकाल में अमुक कार्य करेंगे।