पंचकूला/चंडीगढ़ 19 नवंबर (नस)
हरियाणा सरकार के आनलाइन तबादलों पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सवाल उठाए हैं। अध्यापक संघ का कहना है कि सरकार ने शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों से हाथ पीछे खींच लिया है। अध्यापक संघ ने पिछले 5 साल से जेबीटी अध्यापकों के तबादले न कर पाने को विभाग की नाकामी और ऑनलाइन तबादला नीति की विफलता माना है। अध्यापक संघ का मानना है कि बार-बार ड्राइव चलाने का नाटक करना सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
अध्यापक संघ के राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा, राज्य प्रेस सचिव सतबीर गोयत, राज्य सचिव मंजू गुर्जर व राज्य ऑडिटर विजय पाल ने आज कहा कि अध्यापक तबादला नीति के ट्रांसफर ड्राइवर का लगातार विफल होना विभाग की कार्यशैली की विफलता और प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पहले एनिवेहर में गए प्राथमिक शिक्षक लगातार वर्षों से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने मांग की है कि इस वर्ष जेबीटी अध्यापकों के तबादले तुरंत किए जाएं। आगे से संगठन से परामर्श करके नीति बनाई जाए। इसका आधार बच्चों के लिए शिक्षकों की उपलब्धता और अध्यापक आवश्यकता हो।