Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana फूलों की होली में सियासी रंग, चुनावी तानों के बीच उड़ा गुलाल

विज और मनोहर ने छावनी में खोली होली

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
कैबिनेट मंत्री विज ने सुनाया चुनावी दर्द, अम्बाला-चंडीगढ़ मेट्रो की मांग पर केंद्रीय मंत्री खट्टर ने साधी चुप्पी

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

अम्बाला शहर, 14 मार्च

Advertisement

हरियाणा की राजनीति में होली के रंगों के बीच भी सियासत के साए दिखे। जब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को फूलों से होली खेली, तो माहौल खुशनुमा दिखा, लेकिन विज अपनी चुनावी नाराजगी को छिपा नहीं सके। उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर निशाना साधा और अम्बाला-चंडीगढ़ मेट्रो की मांग भी रखी, जिस पर खट्टर चुप्पी साधे रहे।

Advertisement

‘अगर 10 टिकटें न बदली जातीं, तो 32 सीटें हमारी होतीं’

होली के अवसर पर अनिल विज ने कहा कि यह ‘डबल खुशी’ का दिन है—होली का त्योहार और निकाय चुनाव में भाजपा की जीत। लेकिन विधानसभा चुनाव में ‘रंग बदलने वालों’ पर उन्होंने इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा, “अगर 10 टिकटें न बदली जातीं, तो भाजपा 32 में से 32 सीटें जीतकर इतिहास रच सकती थी।” उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, “वैसे तो मनोहर जी को सब पता ही होगा, मैं तो सिर्फ याद दिला रहा हूं।”

विज का हिंदुत्व पर बयान—'हिंदुस्तान मतलब हिंदुओं का स्थान'

होली के दौरान अनिल विज ने हिंदू त्योहारों पर हो रहे विरोधों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “अगर ‘हिंदुस्तान’ शब्द का संधि विच्छेद करें, तो इसका मतलब ‘हिंदुओं का स्थान’ होता है। जो यहां रह रहे हैं, उन्हें हिंदू त्योहारों का सम्मान करना चाहिए। अगर होली का रंग किसी (किसी दूसरी समुदाय के लोगों पर) पर पड़ जाए, तो उसमें सहनशक्ति होनी चाहिए।”

खट्टर ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, भाजपा में ‘बर्तन खड़कने’ की बात भी मानी

मनोहर लाल खट्टर ने इस मौके पर विपक्ष की कमजोर स्थिति पर तंज कसते हुए कहा, “अब तो विपक्ष खत्म हो रहा है, लेकिन लोकतंत्र के लिए विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है। कांग्रेस को 2-4 नेता भाजपा से ले लेने चाहिए।”

जब भाजपा के अंदरखाने की गुटबाजी पर सवाल आया, तो उन्होंने इसे बड़े परिवार का हिस्सा बताया। “भाजपा बड़ा परिवार है, इसमें बर्तन खड़कते रहते हैं, लेकिन रहते घर के अंदर ही हैं।” इस पर विज ने चुटकी लेते हुए पूछा, “जो बाहर चले जाते हैं?” इस पर खट्टर ने जवाब दिया, “अपने पराए हो जाते हैं, लेकिन वे दोबारा अपने भी बन सकते हैं।”

कार्यकर्ताओं को ‘चुनावी मोड’ में रहने की नसीहत

इसके बाद अम्बाला शहर के भाजपा जिला कार्यालय में मनोहर लाल खट्टर का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने निकाय चुनाव की जीत को ‘भाजपा की नीतियों की जीत’ बताया और कहा कि बिना ‘खर्ची-पर्ची’ की सरकारी नौकरियों ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को जवाब दे दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे हमेशा ‘चुनावी मोड’ में रहें और जनता के लिए काम करते रहें।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व मंत्री असीम गोयल, नवनिर्वाचित मेयर सैलजा संदीप सचदेवा, छावनी परिषद की चेयरमैन स्वर्ण कौर, जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, पवन सैनी, राजबीर बराड़, मंडलाध्यक्ष पवित्र सिंह बाजवा, नीता खेड़ा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×