पंचकूला, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में हरियाणा पुलिस जर्नल-2020 के तीसरे अंक का विमोचन किया। संपादकीय और सलाहकार बोर्ड के सदस्यों की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस का यह प्रकाशन पाठकों सहित शोधकर्ताओं के लिए ज्ञानवर्धक और देशभर में पुलिसिंग के लिए जानकारी का महत्वपूर्ण स्रोत है। इसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंजाब आशिया जिंदल, एडीजे सोनीपत डॉ. परमिंदर कौर और सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ, दिल्ली की निदेशक डॉ़ सारिका बूरा ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।