मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : जींद में ससुरालियों की शर्मनाक हरकत, विधवा की आंख पर पट्टी बांध पीटा; जान लेने का प्रयास

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सास, ननद समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र

जींद, 23 फरवरी

Advertisement

जींद के राजपुरा गांव में एक विधवा महिला की आंखों पर पट्टी बांधकर उसकी सास और ननद ने उसे पीटा। गले में रस्सी डालकर मारने की कोशिश की। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सास, ननद समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में राजपुरा भैण गांव की रजनी ने बताया कि उसके पति जसबरी की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी एक 5 साल की बेटी है। 19 फरवरी को वह अपनी ससुराल राजपुरा गई थी। 21-22 फरवरी की रात को उसकी ननद रेखा, सास कृष्णा, परिवार के लुदाना निवासी राममेहर और नवदीप ने सलाह कर के उसे पकड़ लिया और उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया। गले में रस्सी डाल दी और उसे मारने की कोशिश की।

साथ ही लोहे की रोड़, लाठी डंडो के साथ उसके साथ मारपीट की। किसी तरह उनसे छुड़वाने की कोशिश की और घर से बाहर भागने लगी तो उसे बुरी तरह से पीटा। वह गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध होकर गिर पड़ी। आसपास के पड़ोसियों ने उसे उठाकर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। परिवार के लोगों का कहना है कि रजनी के पति की मौत हो चुकी है।

वह रजनी को रखना नहीं चाहते। रजनी की बेटी को भी उससे छीनना चाहते हैं। परिवार से ही चाची ने बताया कि रजनी के पति के हिस्से काफी जमीन आती है और इस जमीन पर नियमानुसार रजनी और उसकी बेटी का हक है लेकिन परिवार के लोग उसे हड़पना चाहते हैं। इसलिए उसे मारना चाहते हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHaryana PoliceHindi Newsjind newsJind Policelatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments