Haryana News : ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन, हरियाणा में एक दिन की सबसे बड़ी पुलिस कार्रवाई
834 ठिकानों पर रेड, 175 गिरफ्तार, 27 कुख्यात अपराधी काबू
Haryana News : हरियाणा पुलिस ने सोमवार को राज्यभर में बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए अपराधियों के नेटवर्क पर सीधा प्रहार किया। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस ने एक ही दिन में 834 हॉटस्पॉट्स पर छापेमारी, 81 मामले दर्ज और 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 27 खूंखार व वांछित अपराधी शामिल हैं।
सोनीपत और सिरसा जिले में सबसे ज्यादा 62-62 जगह रेड हुईं, जबकि गिरफ्तारियों में भिवानी जिला पहले स्थान पर रहा, जहां अकेले 29 आरोपी पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 4 देसी कट्टे, 5 पिस्टल, 1 राइफल और 34 कारतूस, साथ ही 3.116 किलो गांजा, 18.65 ग्राम हेरोइन, 445 ग्राम अफीम और अवैध शराब बरामद की।
सोनीपत पुलिस ने सोना-चांदी के जेवर, एक कार और एक पिकअप ट्रक भी कब्जे में लिया। इसी ऑपरेशन में 9 साल से फरार एक मुख्य आरोपी, एमपी का 8 हजार रुपए इनामी अपराधी, और एक बड़े नशा नेटवर्क से जुड़े तस्कर को भी पकड़ा गया। दो अपराधियों के पासपोर्ट रद्द कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और एक के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
साइबर हेल्पलाइन 1930 पर मिली 297 शिकायतों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 49 लाख रुपए फ्रीज किए और 12 साइबर आरोपी गिरफ्तार किए। अभियान के दौरान पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए सड़कों पर मिले 580 बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े, भोजन और रैन बसेरों तक पहुंचाने में मदद की। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अभियान जारी रहेगा, अपराधियों के लिए हरियाणा में जगह नहीं।

