ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : मंगल-बुध चंडीगढ़ रहेंगे मंत्री, जिलों के दौरों पर साथ रहेंगे विधायक; बन रहा ‘रिपोर्ट कार्ड’

विधायकों को भी पंद्रह दिन में एक बार जिला कार्यालय जाने के निर्देश
Advertisement

दिनेश भारद्वाज

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 20 मई।

Haryana News : हरियाणा की नायब सरकार के मंत्रियों का अभी से ‘रिपोर्ट कार्ड’ बनना शुरू हो गया है। मंत्रियों को अपने-अपने विभागों में परफोरमेंस दिखाने को कहा गया है। सभी को कहा गया है कि वे मंगलवार और बुधवार को चंडीगढ़ मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। इस दौरान विभागीय बैठकें भी लेंगे और आम लोगों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे। इतना ही नहीं, मंत्री अगर किसी दूसरे जिले में दौरे या मीटिंग के लिए जाते हैं तो इसकी सूचना पार्टी के स्थानीय विधायक और जिलाध्यक्ष को देनी होगी।

भाजपा विधायकों को भी स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है कि वे 15 दिन में कम से कम एक बार जिला कार्यालय में जरूर जाएं। इस दौरान वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों की शिकायतों की सुनवाई भी विधायकों को करनी होगी। मंगलवार को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में ये निर्णय लिए गए। हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ़ सतीश पूनिया, सह-प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा भी मौजूद रहे।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में प्रदेश प्रभारी और सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के बीच बहस भी हुई। दरअसल, रामकुमार गौतम ने कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सही नहीं है। ट्रांसफर ऑफलाइन ही होने चाहिएं। साथ ही, उन्होंने भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष की कार्यशैली का मुद्दा भी बैठक में उठाया। हालांकि ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम को बेहतर बताते हुए स्पष्ट तौर पर कह दिया कि इसमें बदलाव नहीं होगा।

पूनिया ने बैठक में सुझाव दिया कि विधायक दल की बैठक महीने-दो महीने में एक बार जरूर होनी चाहिए। मुख्यमंत्री विधायकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग तो रुटीन में करते हैं, लेकिन सामूहिक बैठक भी होनी चाहिए। इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और प्रदेश में चल रही ‘तिरंगा यात्रा’ के अलावा विकास कार्यों सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद सीएम, प्रभारी व प्रधान ने मंत्रियों की अलग से बैठक ली। इस बैठक में सभी मंत्रियों को टारगेट दिए गए हैं। माना जा रहा है कि मंत्रियों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ भी बनाया जा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व : नायब सैनी

सैनी ने कहा कि पूरे देश को भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है। हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूद किया और सरहद की रक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता मजबूत इच्छा शक्ति और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश भर में तिरंगा यात्राओ में उमड़े लोग देश भक्ति के जज्बा के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की गाथा गा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Chandigarh HeadquartersDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentNayab Singh Sainiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार