ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: झज्जर पुलिस का दुलीना जेल में सर्च ऑपरेशन, ली गई सघन तलाशी

Haryana News: झज्जर और बहादुरगढ़ पुलिस की टीम में शामिल रहे पांच दर्जन पुलिस कर्मचारी
Dulina Jail, Dulina Jail Raid, Jhajjar News, Hindi News,दुलीना जेल, दुलीना जेल छापा, झज्जर समाचार, हिंदी समाचार,
Advertisement

Haryana News: करीब पांच दर्जन पुलिस कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को झज्जर की दुलीना जेल में जिले के पुलिस अधिकारियों ने अपना सर्च अभियान चलाया। दुलीना जेल प्रबंधन को बगैर बताए झज्जर व बहादुरगढ़ पुलिस के आला अधिकारी शुक्रवार को करीब सवा सात बजे दुलीना जेल जा पहुंचे। यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक जेल की हर बैरक में सर्च अभियान चलाया।

इस दौरान जेल में बंद कैदियों और बंदियों के बीच जाकर पुलिस की इस टीम ने अपना सर्च अभियान चलाया। उनके सामान की तलाशी ली गई, लेकिन सर्च अभियान के दौरान जिला पुलिस की इस टीम को ऐसी कोई भी चीज वहां से बरामद नहीं हुई जो कि प्रतिबंधित हो।

Advertisement

टीम में बहादुरगढ़ से डीसीपी क्राईम प्रदीप कुमार,सीआईए झज्जर इंचार्ज रविन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सीआईए बहादुरगढ़ इंचार्ज, बादली थाने से इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह, झज्जर सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार, सब-इंस्पेक्टर प्रीतम, सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित पुलिस की स्पेशन स्टॉफ के कई अधिकारी शामिल रहे। इस औचक निरीक्षण व सर्च अभियान का मुख्य उद्देश्य यहां कैदियों और बंदियों के बीच प्रतिबंधित वस्तुओं की धरपकड़ करना था, लेकिन इस तलाशी अभियान के दौरान कोई भी ऐसी वस्तु पुलिस की इस टीम को बरामद नहीं हुई जो कि प्रतिबंधित हो।

बता दें, अक्सर जेलों में कैदियों के पास नशा, मोबाइल और हथियार जैसी चीजें मिलने की शिकायतें मिलती रहती है। इन्हीं पर लगाम कसने के लिए समय-समय पर जिला पुलिस की तरफ से आला अधिकारियों के निर्देश पर इस प्रकार के सर्च अभियान चलाए जाते रहते हैं। शुक्रवार को झज्जर की दुलीना जेल में भी चलाया गया यह सर्च अभियान इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा था। इस बारे में जब टीम के अधिकारियों से इस तलाशी अभियान के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इसे रूटीन की चेकिंग बताया और कहा कि समय-समय पर इस प्रकार का सर्च अभियान हर जेल में चलता रहता है। इस सर्च अभियान का उद्देश्य जेल के कामकाज में पारदर्शिता लाना हाेता है।

Advertisement