Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: जाखल पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरी की छह बाइक बरामद

फतेहाबाद 4 मार्च (हप्र) Haryana News: जाखल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान दर्शन सिंह पुत्र अमरीक सिंह व निर्मल सिंह उर्फ...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद पुलिस द्वारा बरामद किए गए चोरीशुदा मोटरसाइकिल। हप्र
Advertisement

फतेहाबाद 4 मार्च (हप्र)

Haryana News: जाखल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान दर्शन सिंह पुत्र अमरीक सिंह व निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र बलकार सिंह निवासी आदकवास लहरां, जिला संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Advertisement

थाना जाखल प्रभारी एसआई राधेश्याम ने बताया कि पुलिस ने 24 फरवरी को जाखल के गांव भूरथली निवासी गोविंदा की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर माया पैलेस, जाखल में आयोजित शादी में गया था। पैलेस के बाहर से अज्ञात चोर उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए हैं।

Advertisement

जांच अधिकारी एएसआई श्रवण कुमार ने आरोपियों बारे अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को जाखल के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर इनके पास से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिए है।

Advertisement
×