Haryana News : भोटा में होमगार्ड जवान ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत
Haryana News : भोटा नगर पंचायत में शनिवार को ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान जय किशन (56) ने ड्यूटी के दौरान जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जय किशन गांव बटूर्डा का निवासी था और लंबे समय से भोटा में ट्रैफिक ड्यूटी पर कार्यरत था।
शनिवार सुबह वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी निभा रहा था, लेकिन करीब 11 बजे उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी उसने स्वयं फोन कर अपने बेटे को दी।
सूचना मिलते ही उसका बेटा तुरंत भोटा पहुंचा और जय किशन को 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
इस दु:खद घटना की पुष्टि पुलिस सहायता कक्ष भोटा की प्रभारी निर्मला ठाकुर ने की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जय किशन ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(कपिल बस्सी)