कुरुक्षेत्र (हप्र) :
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की बैठक सेक्टर-10 कुरुक्षेत्र के ताज पार्क में आयोजित हुई। संचालन महासचिव महावीर शर्मा ने किया। अध्यक्षता जिला प्रधान रमेश राणा ने की। बैठक में सभी साथियों ने अपनी मांगों बारे चर्चा की और उसके पश्चात राज्य कार्यकारिणी द्वारा तैयार किया गया मांग पत्र थानेसर विधायक सुभाष सुधा को सौंपा गया। बैठक में एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में राज्य उपाध्यक्ष राजबीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष कुशल पाल, जगदीश, कमल, दिनेश जांगड़ा, राजेश, तेजपाल, प्रचार सचिव सतपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, सविता तथा अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।