Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीएसटी संग्रह में हरियाणा देश के शीर्ष 5 राज्यों में हुआ शुमार

मुख्यमंत्री ने की आबकारी एवं कराधान विभाग की सराहना

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement

चंडीगढ़, 3 मार्च (ट्रिन्यू)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो राज्य के आबकारी एवं कराधान मंत्री भी हैं, के कुशल नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान विभाग ने माल और सेवा कर (जीएसटी) के संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है। फरवरी, 2025 में देश में सकल जीएसटी राजस्व 1,83,646 करोड़ रुपये एकत्र किया गया, जो पिछले वर्ष इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 9.1 प्रतिशत अधिक है। वहीं फरवरी, 2025 में हरियाणा में सकल जीएसटी संग्रह 9,925 करोड़ रुपये है, जबकि फरवरी 2024 में यह 8,269 करोड़ रुपये था, जो 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और राष्ट्रीय विकास औसत 10 प्रतिशत से दोगुना है। इस दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के साथ जीएसटी संग्रह में हरियाणा देश के शीर्ष 5 राज्यों में बना हुआ है।

Advertisement

सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह न केवल हरियाणा सरकार की कर सुधार नीति की सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। हरियाणा ने जनवरी, 2025 में भी बड़े राज्यों में सबसे अधिक वृद्धि दर दिखाई थी। जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि आर्थिक प्रगति को दर्शाती है। साथ ही यह राज्य के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत भी है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान विभाग आगे भी ऐसे ही प्रगति करता रहेगा और हरियाणा को आर्थिक और वित्तीय स्तर पर एक मजबूत राज्य बनाएंगे।

Advertisement

आबकारी एवं कराधान विभाग एसजीएसटी, आबकारी शुल्क और वैट के तहत राज्य के कुल राजस्व का 80 प्रतिशत से अधिक योगदान देता है। अप्रैल, 2024 से फरवरी, 2025 की अवधि के दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग ने 57,125 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं, जो वर्ष 2024-25 के लिए कुल बजट लक्ष्य 63,348 करोड़ रुपये का 90 प्रतिशत से अधिक है और विभाग बजट लक्ष्य को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Advertisement
×