कैथल, 30 सितंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को आशा वर्कर्स के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार जनता से पूरी तरह कट चुकी है। यही वजह है कि किसी भी वर्ग से सरकार की बातचीत कामयाब नहीं होती है। आशा वर्कर्स से सरकार की बातचीत का फेल होना ये बताता है कि सरकार की नजऱ में आशा वर्कर्स की मेहनत का कोई सम्मान नहीं है। आज प्रदेश में हर वर्ग हड़ताल पर है मानो हरियाणा हड़ताल प्रदेश बन गया है। प्रदेश के मुखिया अहंकार में सरकार को चला रहे हैं। लोकतंत्र में किसी का भी इस तरह रवैया नहीं टिकता। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार महिला विरोधी सरकार है। खट्टर सरकार आशा वर्कर्स की मांगों को दबाने की कोशिश कर रही है। आप आशा वर्करों की मांग का समर्थन करती है और वर्कर्स पर हो रही ज्यादती को पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। ढांडा ने कहा कि 2024 में चुनाव हैं और प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं को गांव तक में घुसने नहीं देगी।