हरियाणा सरकार अब बढ़ाएगी ‘कैशलेस इलाज’ की पहुंच
हरियाणा में कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के दौरान हुई थी। इस योजना के तहत प्रदेश के लगभग 3.5 लाख नियमित कर्मचारी, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके करीब 20 लाख आश्रित पहले से ही सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में राज्य के 569 अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं।
अब राज्य सरकार ने इस योजना को ऐतिहासिक और सामाजिक योगदान देने वाले परिवारों तक भी विस्तार देने का निर्णय लिया है। प्रस्तावित संशोधन के तहत आपातकाल में जेल जाने वाले स्वतंत्रता और लोकतंत्र सेनानियों के परिवारों, द्वितीय विश्व युद्ध में बंदी रहे सैनिकों, भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) से जुड़े परिजनों और हिंदी आंदोलन में भाग लेने वाले परिवारों को भी समान कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी।
5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य कवरेज
नई श्रेणियों के लाभार्थियों को योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार कवरेज प्रदान करने का प्रस्ताव रखा गया है। सरकार का मानना है कि यह कदम समाज के उन वर्गों के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा, जिन्होंने देश और समाज के लिए विशेष योगदान दिया।
केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव
आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), नई दिल्ली के निदेशक को एक आधिकारिक पत्र लिखकर इन नई श्रेणियों को सीसीएचएफ योजना में शामिल करने का अनुरोध किया है। इसके लिए सॉफ्टवेयर में आवश्यक तकनीकी संशोधन का भी प्रस्ताव दिया गया है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार अधिसूचना जारी कर देगी।
