चंडीगढ़, 17 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा कांग्रेस ने नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में सच सामने लाने के लिये हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की है। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अगर सरकार दोषी नहीं है तो न्यायिक जांच से क्यों डर रही है। न्यायिक जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और पूरा सच जनता से सामने आ जाएगा, जो सभी को स्वीकार्य होगा। उदयभान ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी राजनैतिक द्वेष के कारण की गयी है, इसलिए सच सामने आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि घटना के 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहे थे और सरकार सो रही थी। इससे स्पष्ट होता है कि दाल में कुछ ना कुछ जरूर काला है, जिसे सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की निष्िक्रयता से लगता है कि या तो उसकी मिलीभगत थी या उसकी नाकामी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह घटना हरियाणा पुलिस की विफलता के कारण घटित हुई, इसलिये हरियाणा पुलिस की जांच पर प्रदेश की जनता को भरोसा नहीं है। वहीं उदयभान ने सवाल उठाया कि इस घटना के दौरान जब दो होमगार्ड जवान शहीद हुए तब प्रदेश की पुलिस कहां थी। हरियाणा की जनता को सुरक्षा दे पाने में विफल सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़कर बचने की फिराक में है।