हरियाणा कांग्रेस को प्रवक्ताओं की तलाश, ‘टैलेंट हंट’ शुरू
पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया विभाग ने हरियाणा को चार जोन में बांटा है। सभी जोन के अलग-अलग इंचार्ज बनाए हैं। अंबाला जोन का इंचार्ज संजीव भारद्वाज को बनाया है। इसी तरह से चांदवीर सिंह हुड्डा, केवल धींगढ़ा और प्रोफेसर राय सिंह को भी एक-एक जोन दिए गए हैं। अहम बात यह है कि जीटी रोड के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व कैथल जिलों वाले जोन में दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला को भी शामिल किया है, जोकि प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का गृह जिला है।
मीडिया से मुखातिब हुए संजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रदेशभर के सभी जोन में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। चौदह दिसंबर से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी। एक माह में इस अभियान को पूरा करने का लक्ष्य केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिया गया है। मीडिया पैनलिस्ट व प्रवक्ताओं में उन चेहरों को तवज्जो दी जाएगी, जिनकी राष्ट्रीय व प्रदेश के मुद्दों पर गहरी पकड़ है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की कोशिश भी पार्टी की रहेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके अधीन आने वाले जाेन में अभी तक 30 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। शुक्रवार से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदनों की छंटनी व इंटरव्यू के बाद सभी जोन की लिस्ट बनाकर मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा के पास भेजी जाएगी।
