यमुनानगर, 18 जनवरी (हप्र)
सोमवार को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर हरियाणा सक्षम यूनियन के कर्मियों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम जिला उपायुक्त मुकुल कुमार को ज्ञापन सौंपा।
यूनियन नेताओं का कहना था कि पिछले 4 माह से सक्षम युवाओं का न तो मानदेय और न ही भत्ता दिया जा रहा है। उनका कहना था क जब सरकार द्वारा जब सरकारी कर्मचारी को वेतन समय पर दिया जाता है तो सक्षम युवाओं को भी समय पर एक निश्चित तारीख पर मानदेय और भत्ता दिया जाए। उनकी मांग थी कि जो सरकार ने सक्षम युवा अनुबंध स्कीम में जो 3 साल और 35 वर्ष उम्र का जो नियम लगा रखा है, उसको हटाया जाए। और जो 35 साल उम्र से ऊपर होकर इस स्कीम से बाहर हो चुके हैं, उन्हें भी वापस लिया जाए।
उन्होंने मांग की सक्षम युवाओं का बकाया वेतन व भत्ता जल्द से जल्द दिया जाएं । इस मौके पर बडी संख्या में सक्षम युवा कर्मी उपस्थित रहे।