मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरविंदर कल्याण ने रैन बसेरे में सुविधाओं का लिया जायजा

घरौंडा, 7 दिसंबर (निस) विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को बरसत रोड स्थित रैन बसेरे का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरे में किसी भी राहगीर को दिक्कत नहीं आनी...
घरौंडा में शनिवार को विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण बरसत रोड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए। -निस
Advertisement

घरौंडा, 7 दिसंबर (निस)

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को बरसत रोड स्थित रैन बसेरे का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरे में किसी भी राहगीर को दिक्कत नहीं आनी चाहिए और जरूरतमंदों के लिए पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। सर्दी का मौसम शुरू होते ही रैन बसेरे में लोगों को ठहरने व अन्य सुविधा को जांचने के लिए शुक्रवार को हरविंद्र कल्याण ने नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और रैन बसेरे का बारीकी से निरीक्षण किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बरसत रोड स्थित रैनबसेरे का निर्माण 2019 में किया गया था और अभी तक इस बसेरे में लगभग 12 हजार लोग रात को रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे का निर्माण होने से लोगो को काफी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि रैनबसेरे में खाने, बिस्तर, बेड सहित सभी सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में सीएचसी भी खोली गई है। जिसमे निशुल्क कोई भी ऑनलाइन किसी प्रकार का आवेदन कर सकता है।

Advertisement
Show comments