पिहोवा, 13 जुलाई (निस)
युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव रह चुके हरमनदीप सिंह विर्क को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिला है। साथ ही उन्हें पंजाब युवा कांग्रेस का सहप्रभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान बीवी श्रीनिवास ने की है। हरमनदीप ने युवा कांग्रेस में ज़िला स्तर से प्रदेश स्तर तक अनेक पदों पर कार्य किया है। पार्टी द्वारा उनके पार्टी में काम व निष्ठा को देखते हुए अब राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौक़ा दिया है। हरमनदीप की नियुक्ति से पिहोवा हलके के युवाओं में ख़ुशी की लहर है। हरमनदीप ने कहा कि एक आम घर के नौजवान को पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर ज़िम्मेवारी देकर दिखाया है कि कांग्रेस में साधारण परिवार के युवा भी राजनीति में आगे आ सकते हैं।