मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

25 वर्षों से हनुमान का रोल कर रहे हरीश मेहता का निधन

भिवानी, 22 जनवरी (हप्र) रविवार को राम जी के घर वापसी को लेकर स्थानीय जवाहर चौक में एक सामाजिक संस्था द्वारा राम के राज तिलक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक गाने के माध्यम से राजतिलक...
Advertisement

भिवानी, 22 जनवरी (हप्र)

रविवार को राम जी के घर वापसी को लेकर स्थानीय जवाहर चौक में एक सामाजिक संस्था द्वारा राम के राज तिलक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक गाने के माध्यम से राजतिलक की तैयारी चल रही थी। जैसे ही गाना खत्म हुआ तो हनुमान जी का मंचन कर रहे न्यू वासिकी नाथ रामलीला कमेटी के कलाकार हरीश मेहता ने राम जी के चरणों में झुकते ही अपने प्राण त्याग दिए। प्रधान संजय पंवार,कलाकार रत्न प्रजापति, कलाकार सुरेश सैनी (लक्ष्मण) ने बताया कि मंचन के दौरान राम के चरणों में पूजा करनी थी। जैसे ही हनुमान बने हरीश राम जी के चरणों में पूजा करने के लिए राम जी के चरणों पर लेटे तो उनके प्राण पखेरू उड़ गए।

Advertisement

कई देर तक तो दर्शकों ने सोचा कि हनुमान अभी पूजा कर रहे है और मंच पर उपस्थित लोगों ने उठाने का प्रयास किया। लेकिन उठे नही। बाद में उनको हनुमान की ड्रेस में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर है तथा पिछले 25 सालो से हनुमान का रोल कर रहे थे।

Advertisement
Show comments