कुरुक्षेत्र, 27 अप्रैल (एस)
धर्मनगरी के कई मंदिरों में कोरोना के प्रकोप के कारण साधारण तरीके से हनुमान जयंती मनाई गयी | जय ओंकार आश्रम श्री ब्रह्मा मंदिर के प्रांगण में स्थित श्री हनुमान मंदिर में चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर वीर हनुमान के नाम से महायज्ञ में श्रीराम व मां सीता के नाम से आहूति डाली गई। महायज्ञ में पूर्णाहुति श्री श्री 1008 स्वामी शक्ति देव महाराज कुरड़ी वालों द्वारा डाली गई। इस अवसर पर अंजनी मां के पुत्र वीरअ़जनेश को गंगाजल से स्नान कराकर सुंदर वस्त्रों से सुसज्जित कर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई।
मुस्तफाबाद (निस) : नगर के सरस्वती धाम पर स्थित सीताराम हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का चोला, झंडा चढ़ाया, पूजा-अर्चना की तथा 56 प्रकार का भोग लगाया। उसके पश्चात महंत हरिदास व पंडित विकास ने मंत्रोच्चारण कर हवन संपन्न कराया। सबलपुर गायक मंडली द्वारा सीता राम मंदिर में भजन कीर्तन किया गया।
हनुमान- मंदिराे में नहीं दिखी चहल-पहल
जगाधरी (निस) : मंगलवार को जगाधरी आदि इलाकों में कोरोना महामारी के बीच हनुमान जयंती का पर्व श्रद्धा से मनाया गया। कोरोना के डर के चलते मंदिरों में बहुत कम श्रद्धालु पहुंचे। वहीं पर्व पर कोई बड़ा आयोजन व भंडारा आदि भी नहीं हुआ। ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों में ही हवन-यज्ञ व पूजन किया। मंगलवार को प्राचीन हनुमान मंदिर मालीमाजरा, प्राचीन हनुमान मंदिर जगाधरी, श्री बालाजी मंदिर गुलाबनगर, प्राचीन हनुमान मंदिर बूड़िया, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर चनेटी, खारवन, दादुुपुर, हसनपुर समेत कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी का ख्याल कर पूजन किया।
नरवाना (अस) : एमसी रोड स्थित श्री बाला जी मन्दिर में मंगलवार को बाला जी मन्दिर समिति द्वारा हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। समिति के सदस्यों तथा श्रद्धालुओं ने मंदिर में हनुमान की पूजा-अर्चना की गई। पुजारी रामनिवास शर्मा ने बताया कि नव संवत की पहली पूर्णिमा इस बार विशेष फलदायी है मंगलवार स्वयं हनुमान जी का दिन है। इस मौके पर कैलाश सिंगला, रोहतास सिंगला, सुरेश उर्फ पप्पू, भारत भुषण गर्ग, बंसी, राजेन्द्र पाई, जगदीश, पवन, शिवम, कपिल सहित कई लोग मौजूद रहे। उधर, प्राचीन हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती पर लोगों ने पूजा-अर्चना की।
बाबैन (निस) : श्री दक्षिण मुखी सिद्ध हनुमान मंदिर रामसरन माजरा में आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर सुन्दर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने मंदिर में सामूहिक रुप से हवन किया और प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर धार्मिक रस्में पंडित पुनित शर्मा व पंडित अशोक अवस्थी ने विधिपूर्वक संपन्न करवाई।
कुरुक्षेत्र (हप्र) : हनुमान जयंती पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डा. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 335वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लज्जा राम मुख्य अतिथि थे, जबकि रक्त कोष प्रभारी डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। शिविर में वन विभाग से राजू बबयान और स्टार रक्तदाता संजीव कुमार ढुल विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार 30 अप्रैल को भी लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में मुख्य सिपाही संजीव कुमार, कंवलजीत, डा. रमेश कैट, बाबा पंचम नाथ, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, मुकेश, संदीप कुमार, राजकुमार आदि ने रक्तदान किया।