मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हलवासिया विद्या विहार : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर डिबेट का आयोेजन

भिवानी, 25 अगस्त (हप्र) स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में लर्निंग इंग्लिश थ्रू एंजॉयमेंट ग्रुप की ओर से अंग्रेज़ी आचार्य सव्य सचिव भारद्वाज व पूजा शर्मा के निर्देशन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेन अथवा बून विषय पर डिबेट का...
भिवानी के हलवासिया विद्या विहार में शुक्रवार को प्रतिभागियों के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 25 अगस्त (हप्र)

स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में लर्निंग इंग्लिश थ्रू एंजॉयमेंट ग्रुप की ओर से अंग्रेज़ी आचार्य सव्य सचिव भारद्वाज व पूजा शर्मा के निर्देशन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेन अथवा बून विषय पर डिबेट का आयोजन किया गया। चयन प्रक्रिया के आधार पर प्रत्येक सदन से दो छात्रों का चयन किया गया।

Advertisement

अभिमन्यु सदन से कशिश सिंगला व मुस्कान यादव, एकलव्य सदन से आशीष पांडे व पूर्वा, नचिकेता सदन से पर्व व अक्षत दुहन तथा अर्जुन सदन से प्रांजल व कुशाग्र ने भाग लेकर दिए गए विषय पर पक्ष व विपक्ष में सराहनीय वक्तव्य दिये। प्रतियोगिता में माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग व अंग्रेज़ी आचार्या कविता जिंदल निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान अन्य गतिविधियों में छात्रा देवांशी ने कविता पाठ व छात्रा आहुति और राशी ने मोटिवेशनल स्टोरी के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। छात्रा अनन्या शर्मा ने मंच संचालन किया। टीम सी से छात्र अक्षत ने एआई के पक्ष में व पर्व ने विपक्ष में अपने विचार रखते हुए संयुक्त रूप से प्रथम व टीम बी से कशिश सिंगला ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने कहा कि आज के डिमांडिंग टाइम में बच्चों का स्मार्ट व एडवांस होना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है तथा आज के समय में एआई सॉफ्टवेयर हर जगह अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य विमलेश आर्य, विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास,राजेंद्र नरूला, काउंसलर मोहिनी महता, आचार्य जितेंद्र, मनीषा परमार, सरोज सिंह तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments