हिसार, 4 जनवरी (निस)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में लिपिक पद पर कार्यरत ज्योति ने गत दिनों ओडिशा के भुवनेश्वर में हुई चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेडल हासिल किए हैं। ज्योति ने वुमन डबल्स पैरा बैडमिंटन में सिल्वर जबकि सिंगल पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में ब्रांज हासिल किया है। कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने उन्हें इस कामयाबी पर बधाई देते हुए भविष्य में ओर मेहनत कर बेहतरीन प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के छात्र निदेशालय कार्यालय में कार्यरत ज्योति ने इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए हैं। खेदड़ गांव में रहने वाली ज्योति के पति सोनू कुमार किसान हैं और पत्नी की खेलों के प्रति रुचि को देखते हुए उन्हें हरसंभव मदद के लिए तैयार रहते हैं।