चंडीगढ़, 4 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हैफेड के सभी रिटेल सेल आउटलेट अब पूरे सप्ताह प्रात: 9.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक खुले रहेंगे। पहले हैफेड के बिक्री केंद्र छुट्टियों में बंद रहते थे। इस वजह से हैफेड के उत्पादों का व्यापार व बिक्री कम होती थी, जबकि हैफेड के उत्पादों की बाजार में अधिक मांग रहती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हैफेड ने अपने उपभोक्ता खाद्य उत्पादों की बिक्री का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2021-22 में 300 करोड़ रुपए का निर्धारित किया है। हरियाणा में मौजूदा 29 रिटेल सेल आउटलेट्स का पूर्ण कम्प्यूटरीकरण शुरू किया है। इसके लिए हैफेड ने आईटी आधारित स्टोर प्रबंधन, ई-बिलिंग और प्वाइंट ऑफ सेल के लिए एक पेशेवर रिटेल एजेंसी नियुक्त की है। हैफेड अपने मुख्यालय से दैनिक बिक्री की निगरानी एक कार्यकारी डैशबोर्ड के माध्यम से करने में सक्षम है।